नई दिल्ली। मैकडोनाल्ड में नौकरी करने के बाद सेना में भर्ती होने की चाह लिए देर रात सड़क पर करीब 10 किलोमीटर दौड़ लगा कर अपने घर पहुंचने वाले बच्चे प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्रदीप के इस वीडियो के वायरल होने के बाद उसकी प्रशंसा सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। भारत के सेलिब्रिटीज के अलावा विदेशी क्रिकेटर भी बच्चे को प्रेरणा का श्रोत बता रहे हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
ट्वीटर पर पीटरसन ने इस युवक के जोश की तारीफ करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो आपके सोमवार की सुबह बना देगा। क्या लड़का है! भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिंदगी में चैंपियंस ऐसे ही बनते हैं। चाहे वो जिंदगी की फील्ड हो या स्पोर्ट्स की। वह एक विजेता ही साबित होगा। बता दें कि पीटरसन ने यह कमेंट फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी के उस वीडियो को रिट्वीट करके किया, जिसे कापड़ी ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
This will make your Monday morning! What A Guy!
https://t.co/RLknfAsCKE — Kevin Pietersen
(@KP24) March 21, 2022
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
कापड़ी ने प्रदीप मेहरा को घर तक छोड़ने का आफर दिया था, लेकिन युवक ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। कापड़ी ने इसके बाद प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो को अब काफी पसंद किया जा रहा है। 19 साल का यह लड़का उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। वीडियो में वह बताता है कि वह घर जाकर खुद के लिए और अपने बड़े भाई के लिए खाना बनाएगा। प्रदीप ने बताया कि उसका बड़ा भाई, नाइट शिफ्ट में नौकरी करता है। माता-पिता के बारे में पूछने पर वह बताता है कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है।
champions are made like this .. whether on sports field or anything they do in life .. He will be a winner thank you vinod for sharing this .. yes PURE GOLD https://t.co/2tzc28nbNu — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 20, 2022