Novak Djokovic’s sensational claim: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले एक सनसनीखेज खुलासा किया है। 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने दावा किया है कि उन्हें जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के दौरान जहर दिया गया था। जोकोविच को 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं कराने के कारण डिटेन किया गया था।
पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना
दरअसल, साल 2025 के पहले ग्रैंडस्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन पहले नोवाक जोकोविच ने कहा, “मुझे कुछ स्वास्थ दिक्कतें हुई थी। मुझे अहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे ऐसा खाना खिलाया गया था जिसमें जहर मिला था। यही एकमात्र तरीका था जिससे ऐसा किया जा सकता था।” उन्होंने दावा किया कि सर्बिया लौटने के बाद उनका टेस्ट किया गया था जिसमें यह पाया गया था कि उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। बता दें कि जोकोविच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और 12 जनवरी से शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम में अपना 25वां खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।
सर्बिया के खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उनके मन में मेलबर्न या ऑस्ट्रेलिया को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनके साथ उस वक्त जो हुआ वो उनके करियर का एक अहम अध्याय बना हुआ है। उन्होंने कहा, सच कहूं तो मुझे इससे काफी धक्का लगा था। पिछले जितने बार मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा और मुझे पासपोर्ट कंट्रोल और आव्रजन से गुजरना पड़ता है तो मुझे तीन साल पहले की वो बातें याद आ जाती हैं। मुझे हमेशा लगता है कि जो व्यक्ति मेरा पासपोर्ट देख रहा हैं वो मुझे फिर डिटेन करेगा या जाने देगा।”
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान बिना कोविड-19 वैक्सीनेशन के ऑस्ट्रेलिया में किसी को आने की इजाजत नहीं थी। 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच पर इस नियम के उल्लंघन का आरोप लगा था। आरोप था कि जोकोविच ने ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न की यात्रा करने के दौरान गलत जानकारी दी थी। वहीं, ग्रैंडस्लैम से पहले सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था और बाद में उन्हें वापस भेजा गया था। इस दौरान उन्हें मेलबर्न के एक होटल में क्वारेंटीन किया गया था। जोकोविच ने इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी।
साल 2022 में जोकोविच कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं कराने के चलते वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, जोकोविच साल 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे थे और उन्होंने मेलबर्न में अपना 10वां खिताब जीता। इसके बाद इस सर्बियाई खिलाड़ी ने 2024 में भी साल के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लिया था।