Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया मुख़्तार अंसारी की जब्त कोठी पर अब बनेगा गरीबों का आशियाना, CM योगी ने लगाई मुहर

माफिया मुख़्तार अंसारी की जब्त कोठी पर अब बनेगा गरीबों का आशियाना, CM योगी ने लगाई मुहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) अब राजधानी लखनऊ में माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की जब्त कोठी पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आशियाना बनाएगी। योगी सरकार (Yogi Government) ने इसकी तैयारी कर ली है। साथ ही निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है। शासन की तरफ से जब्त कोठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को हस्तांतरित कर दिया गया है। अब एलडीए (LDA)  इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण करेगी।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

बता दें कि मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने शत्रु संपत्ति को अपने परिवार के नाम पर करवाकर इस पर एक आलीशान कोठी का निर्माण करवाया था। 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने इस अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था और जमीन वापस सरकार के पास चली गई थी। अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण (Additional Chief Secretary Housing Nitin Ramesh Gokarn) ने 5 अक्टूबर को इस जमीन को एलडीए (LDA) को देने का आदेश जारी कर दिया है। अब इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण किया जाएगा।

बता दें 2321 वर्ग मीटर जमीन मुख़्तार के कब्जे से मुक्त करवाई गई थी। अब यहां पर ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला मकान बनेगा। कुल 72 फ्लैट्स का निर्माण होगा, जिसे गरीबों को लाटरी सिस्टम के साथ आवंटित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

Advertisement