बिजनौर। समाजवादी पार्टी के नेता महबूब अली का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। वायरल हो वीडियो में उन्होंने मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात कहते हुए बीजेपी केा चेतावनी दी है। उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
बिजनौर में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता महबूब अली ने कहा, अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। मुगलों ने देश में 800 साल राज किया। जब वह नहीं रहे तो तुम क्या करोगे। सपा विधायक ने भविष्यवाणी कर दी कि 2027 में तुम जाओगे जरूर, हम आयेंगे जरूर।
बता दें कि, महबूब अली रविवार को बिजनौर के एक निजी बैंक्वेट हॉल में समाजवादी पार्टी के संविधान मान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया। उन्होंने केंद्र को सबकुछ बेचने वाली सरकार बताते हुए कहा कि इन्होंने रेल बेच दी, दूरसंचार बेच दिया, एलआईसी बेच दी, हवाई अड्डे बेच दिए और देश भी बेच दिया। अब किस मुंह से सेवा करने आए थे, जनता सब समझ गई है।
अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है।
सपा विधायक ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी अब बढ़ रही है।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
बताइए ऐसे-कैसे चलेगा? pic.twitter.com/BsvxnwHTYd
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 30, 2024
वहीं, महबूब अली के इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है। सपा विधायक ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी अब बढ़ रही है। बताइए ऐसे-कैसे चलेगा?