नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha by-election) के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि वो मेरी बहन हैं और अब आप भी खुशनसीब हैं क्योंकि वो अब आपकी भी बहन हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वो आपकी मां-बहन और बेटी जैसी होगी।
पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?
राहुल ने कहा कि, ‘मैं पहली बार अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूं, अब तक वही मेरे लिए प्रचार करती थी। मै जब यहां सांसद रहा तो आपकी बहन, बेटी या मां नहीं बन सका। लेकिन अब मेरी बहन ये तीनों भूमिकाएं निभाएंगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी बहन के लिए प्रचार करते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि अब आपके पास एक बेस्ट सांसद है। आप उनके सामने जो भी समस्या रखेंगे वो उन में से किसी को भी कभी खाली नहीं जाने देंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, देश में इस समय सबसे मुख्य चीज संविधान की रक्षा करना है। आज देश में जो मुख्य लड़ाई हो रही है, वह हमारे देश के संविधान की लड़ाई है। हमें जो सुरक्षा मिलती है, हमारे देश की महानता, वह सब हमें संविधान से मिलती है।
LIVE: Shri @RahulGandhi and Smt. @priyankagandhi ji address the public in Mananthavady, Wayanad. https://t.co/v1tkjTanCP
— Congress (@INCIndia) November 3, 2024
पढ़ें :- कुंदरकी से आ रहे लोगों को सीतापुर में रोका गया, अखिलेश यादव बोले-इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मननथावाडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, संविधान उन लोगों ने लिखा था जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, जिन लोगों ने बहुत कुछ झेला था, जिन्होंने कई साल जेल में बिताए थे और उन्होंने मोहब्बत और स्नेह के साथ संविधान लिखा था। राहुल गांधी ने कहा, यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई और अगर आप इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से नफरत हटाकर , उसकी जगह प्यार, विनम्रता और करुणा को लाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वो इंसान हैं, जिसने जाकर उस लड़की को गले लगाया था जो मेरे पिता (राजीव गांधी) की हत्या में शामिल (नलिनी) मिली थी। नलिनी से मिलने के बाद प्रियंका ने मुझ से वापस आकर कहा था कि उन्हें नलिनी के लिए बुरा लगा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उसे यही ट्रेनिंग मिला है। ऐसी ही नफरत की राजनीति नहीं, बल्कि प्यार और स्नेह की राजनीति होनी चाहिए।
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना था। वायनाड में प्रियंका का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वामपंथी उम्मीदवार सत्यन मोकेरी से है।