Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अब तमन्ना भाटिया ने लगाया इंस्टाग्राम पर इल्जाम, पूछा- अपने आप कैसे लाइक होते हैं पेज? विराट कोहली भी पहले कह चुके हैं ऐसा

अब तमन्ना भाटिया ने लगाया इंस्टाग्राम पर इल्जाम, पूछा- अपने आप कैसे लाइक होते हैं पेज? विराट कोहली भी पहले कह चुके हैं ऐसा

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। फिल्मी दुनिया में हर दिन कोई न कोई हीरो हो या हीरोइन सुर्खियों में रहने के लिये कुछ न कुछ बवंडर करते रहते हैं। अब बॉलीवुड ​अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Bollywood actress Tamanna Bhatia) को ही लेलो। बेबी इंस्टाग्राम (Instagram) को ही बदनाम कर दी। बोली की इंस्टाग्राम (Instagram) खुद से ही पेजों को लाइक करती रहती हैं।

पढ़ें :- 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने कराया वास्तु शांति हवन

अब अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर लिखा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘खुद से’ पेजों को ‘लाइक’ करता है। तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia)  ने बुधवार को अपनी एक सेल्फी के साथ एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा ‘क्या इंस्टाग्राम हमें ये बता सकता है कि वह खुद से पेजों को कैसे लाइक करता है, क्योंकि कई लोग इसे खबर बना रहे हैं और मुझे आपना काम करना है। बता दें कि पहले भी क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम (Instagram) में खुद से पेजों को लाइक कर लेने की बात कही थी।

Advertisement