NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी (NTPC) जिसा पूरा नाम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड(NTPC Limited) है। एनटीपीसी की ओर से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेब साइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in है। जिस पर जा कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2022 है। बता दें कि एनटीपीसी ने कुल 60 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आगे इन भर्तियों से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी गई हैं।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियाल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित विज्ञापन संख्या 18/22 पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारियों को भरें और भुगतान करें।
- सारी डिटेलस भारने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें ताकी आगे के लिए किसी भी तरह की परेशानियों को सामना ना करना पड़े।
ये हैं आवश्यक तिथियां
- आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि – 15 जुलाई 2022
- आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि- 29 जुलाई 2022
इन पदों पर होगी एनटीपीसी 2022 भर्ती
कुल 60 पदों पर अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित 45 पद, मानव संसाधन के 01 पद, कॉन्ट्रैक्ट सर्विसेज के 04 पद, फाइनेंस के 02 पद, अकाउंट्स के 04 पद, पी एंड एस के 01 पद, क्यूए के 01 पद, आईटी के 01 पद और सेफ्टी के 01 पद पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए सोच रहें हैं, वे पहले विस्तार से पदों से जुड़ी योग्ताओं को जान लें। विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशिसल वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। एनटीपीसी पदों से जुड़ी कुछ योग्ताएं ये हैं,उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पढ़ें :- 27 November ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।