Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nuh Clash Live : नलहड़ मंदिर परिसर में गोलीबारी जारी, फंसे हजारों लोग, एक होमगार्ड की मौत, सोहना तक पहुंची हिंसा

Nuh Clash Live : नलहड़ मंदिर परिसर में गोलीबारी जारी, फंसे हजारों लोग, एक होमगार्ड की मौत, सोहना तक पहुंची हिंसा

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरियाणा । हरियाणा के नूंह जिले (Nuh district of Haryana) में ब्रजमंडल यात्रा (BrajMandal Yatra)के दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है।

पढ़ें :- कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पत्थरबाजी; पुलिस ने VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। वहीं, नलहड़ शिव मंदिर में करीब 5000 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

रियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। वाहनों में आग लगा दी गई है। इसके अलावा पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अभी हालत काबू में नहीं है। यह यात्रा गुरुग्राम से शुरू हुई थी और नूंह जा रही थी। इसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। यात्रा नूंह के नलहड़ मंदिर पहुंची थी। यहां से यात्रा फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जा रही थी, तभी उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंकने और पथराव शुरू कर दिया था।

इसी के बाद से हलात बेकाबू हो गए हैं। नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।

कई इलाकों में फैली हिंसा

घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। नूंह के नगीना कस्बे में उपद्रवियों ने एक आयल मिल में आग लगा दी। वहीं, गांव सिगार में हिंदू परिवार के लोगों पर पथराव किये जाने की सूचना है। ये उपद्रव सोहना तक पहुंच गया है। वहां भी उपद्रवियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी।

यह था यात्रा का पूरा रूट 

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण लेने से इनकार, कही ये बातें…

बता दें कि आज सोमवार को नलहड़ महादेव मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा श्रृंगार मंदिर, पुनहाना पर समाप्त होनी थी। इस दौरान यह माता नूह स्थित मनसा देवी मंदिर पहुंचती। इसके बाद झीर मंदिर, फिरोजपुर झिरका पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक किया जाता। यहां से यात्रा पुनहाना के श्रृंगार मंदिर पर जाकर समाप्त हो जाती। इस यात्रा को लेकर पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

मंदिर में जुटे हुए हैं हिंदू पक्ष के लोग 

जानकारी के अनुसार, जहां बवाल हुआ है वहां एक ही रोड है। पूरी रोड पर कहीं मुस्लिम पक्ष ने तो कहीं हिंदू पक्ष ने तोड़ फोड़ और आगजनी की है। इसके साथ ही खेतों से पथराव भी हुआ है। बवाल की वजह से यहां तमाम कार और तम बसें फंसी हुई हैं। हिन्दुओ को ऐसी खबर मिल रही है कि मुस्लिम खेतो से होते हुए मंदिर को घेर सकते है इसलिए हिन्दू संगठन भी डंडे और बोतल इकट्ठी कर रहे है।

‘हम तुम्हारे साथ सेवियां खाएंगे, तुम हमारे साथ होली खेलना’

मंदिर के अंदर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज पहले हिन्दू थे जो अन्याय तुम्हारे साथ हुआ वो हिन्दुओ के साथ करने का मत सोचो। ज्ञानवापी और मथुरा हिन्दू को दे दो फिर हमारी मोहब्बत देखना हम ईद की सेवियां तुम्हारे साथ खाएंगे तुम हमारे साथ होली खेलना।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र
Advertisement