नई दिल्ली। टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी हैं। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अपने और परिवार की जान का खतरा बताया था। उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं।
पढ़ें :- Video-नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध देख रहा है तमाशा
इसको देखते हुए पुलिस ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा चौतरफा घिर गईं। उनके खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की गयी। विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने उनके बयान से किनार कर लिया।
इसके साथ ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी से निलंबित होने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके और उनके परिवार को खतरा है। ऐसे में उनके घर का पता न उजागर किया जाए।