दोस्तों आज 18 जून को पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिये बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चले कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम अवसर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर तुरंत आवेदन करें। मौका हाथ से जाने न दें। जानकारी के हिसाब से पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 30 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इनमें एससी वर्ग के लिए 4 पद, एसटी के लिए 2 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद और सामान्य (UR) वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं।
पढ़ें :- श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा घूसखोरी का मामला सामने आया, पैसे ना देने पर आवेदन निरस्त करने का आरोप, आत्महत्या करने मजदूर विभाग की बिल्डिंग चढ़ गया
शैक्षणिक योग्यता
पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए साथ ही एमबीए की पढ़ाई पूरी हो। साथ ही, न्यूनतम 3 साल का कार्य अनुभव आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। इन पदों के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। वहीं सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए फीस जमा करनी होगी। बतादें कि चयन प्रक्रिया में रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जायेगा। जल्दी करें आवेदन, कहीं चूक न जायें।