ODI World Cup 2023: वनडे विश्प कप 2023 का आगाज हो गया है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। पहले मैच को जीतकर भारतीय टीम वनडे विश्व कप में जीत से आगाज करना चाहेगी। वहीं, वनडे विश्व कप में हार्दिक पांड्या के रोल को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है। इस बीच आकाश चोपड़ा का अहम बयान आया है। उन्होंने इसको लेकर चिंता जताते हुए कहा कि टीम हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि टीम इंडिया हार्दिक पांड्या पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। पूरे भारतीय स्क्वॉड में और कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जो हार्दिक पांड्या जैसा है। उन्होंने कहा कि टॉप 6 में कोई गेंदबाजी करता नहीं है। रविंद्र जडेजा नंबर सात पर बैटिंग कर सकते हैं लेकिन अभी वो फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में हार्दिक इकलौते बैटिंग ऑलराउंडर हैं।
आकाश चापेड़ा ने कहा कि, वनडे विश्व कप में हार्दिक पांड्या का रोल काफी ज्यादा अहम होने वाला है। हालांंकि, उन्होंने थोड़ा चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि, हार्दिक ने पिछले तीन वनडे इंटरनेशनल मैच भारत के लिए नहीं खेले।