Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha Train Accident: कांग्रेस अध्यक्ष ने रेल दुर्घटना पर पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठाए ये गंभीर सवाल

Odisha Train Accident: कांग्रेस अध्यक्ष ने रेल दुर्घटना पर पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठाए ये गंभीर सवाल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस ट्रेन दुर्घटना में 275 लोगों की जान गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के जरिए कई गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर में हुई सड़क दुर्घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

दुख की इस घड़ी में देश एक साथ खड़ा है लेकिन इतने कीमती जीवन के नुकसान ने हर भारतीय कीक अंतरात्मा को झकझोर दिया है। इन जिंदगियों का नुकसान अपूरणीय है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, रेलवे को बुनियादी तौर पर मजबूत करने के बजाय खबरों में बने रहने के लिए ऊपरी तौर पर ही बदलाव किए जा रहे हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि लगातार गलत फैसलों की वजह से रेल का सफर असुरक्षित बन गया है।

रेलवे में तीन लाख पद खाली
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि रेलवे में तीन लाख पद खाली हैं। पूर्वी तट रेलवे में, जहां ये हादसा हुआ, वहां भी 8278 पद खाली हैं। खरगे ने दावा किया कि कई वरिष्ठ पदों पर भी तैनाती नहीं हुई हैं। खरगे ने सवाल किया कि बीते नौ सालों में इन रिक्तियों को क्यों नहीं भरा गया?

कर्मचारियों को ज्यादा करना पड़ता है काम
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि, रेलवे बोर्ड खुद इस बात को स्वीकार कर चुका है कि लोको पायलट्स पर काम का दबाव ज्यादा और क्योंकि कर्मचारियों की कमी की वजह से कई घंटे ज्यादा तक काम करते हैं। खरगे ने कहा कि लोको पायलट रेल सुरक्षा के लिए अहम होते हैं, ऐसे में उनकी रिक्तियां क्यों नहीं भरी जा रहीं? इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि, 8 फरवरी 2023 को मैसूर में हुए हादसे के बाद साउथ वेस्ट जोनल रेलवे के संचालन अधिकारी ने रेलवे के सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत बताई थी लेकिन उस चेतावनी को रेल मंत्रालय ने क्यों दरकिनार किया?

 

पढ़ें :- BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को चाहते हैं मिटाना, आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया: राहुल गांधी
Advertisement