Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Odisha Train Accident : राहुल का मोदी पर तंज, बोले-ट्रेन हादसा कैसे हुआ पूछोगे? वो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया

Odisha Train Accident : राहुल का मोदी पर तंज, बोले-ट्रेन हादसा कैसे हुआ पूछोगे? वो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। विदेशी धरती से राहुल मोदी सरकार और बीजेपी (BJP) पर ताबड़तोड़ हमले जारी रखे हुए हैं। रविवार रात को उन्होंने न्यूयॉर्क में हजारों की संख्या में आए भारतीय लोगों को संबोधित किया। करीब आधे घंटे के भाषण में कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) , उनकी सरकार, बीजेपी (BJP) और संघ (RSS) की विचारधारा का जिक्र करते हुए उनपर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले एक मिनट का मौन रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए रखा। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि मुझे याद है कि कांग्रेस के शासन के दौरान एक ट्रेन हादसा हुआ था। उस समय कांग्रेस ने यह नहीं कहा था कि यह हादसा अंग्रेजों की गलती की वजह से हुआ। कांग्रेस के मंत्री ने कहा था, यह मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस्तीफा दे रहा हूं? मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और पीएम मोदी (Rahul Gandhi) अपनी गलतियों के लिए दूसरों पर इल्जाम डालते हैं।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

अमेरिका से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा कि BJP सिर्फ बहाने बनाती है। सच्चाई नहीं स्‍वीकारती। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना जब कांग्रेस के केंद्र में रहते हुए थी तो प्रभारी मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्‍तीफा दिया था। राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में असमर्थ हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनसे आप कुछ भी पूछो वो पीछे की ओर देखते हैं? उनसे पूछो ट्रेन एक्सीडेंट क्‍यों हुआ, वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया। टेक्‍स्‍ट बुक में से आपने पीरियॉडिक टेबल (Periodic Table) क्‍यों निकाल दिया। कांग्रेस पार्टी ने 60 साल पहले ये किया। फौरन उनका जवाब आता है कि पीछे देखो।’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने इसके बाद भारत को एक कार बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे देखकर कार चला रहे हैं। फिर सोचते हैं कि कार आगे क्‍यों नहीं बढ़ रही? बार-बार टकरा क्‍यों रही है। राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी कार से यहां आए होंगे। सोचिए अगर आप कार चलाते वक्‍त केवल रियर व्‍यू मिरर में देखें तो क्‍या होगा? क्‍या आप कार चला पाएंगे? आपका बार-बार एक्‍सीडेंट होगा। लोग आपसे पूछेंगे कि भाई क्‍या कर रहे हो? यही पीएम मोदी की सोच है। वो भारत की कार चलाना चाहते हैं लेकिन सिर्फ पीछे देख रहे हैं। वे सोच ही नहीं पा रहे कि कार आगे क्‍यों नहीं जा रही, बार-बार टकरा क्‍यों रही है?’

महात्मा गांधी आधुनिक थे और गोडसे कायर

वायनाड के पूर्व सांसद ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। इसमें एक तरफ महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)  और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी (Rahul Gandhi)  आधुनिक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। वे केवल आगे की बात करते थे। गोडसे कायर था, वह केवल बीते हुए कल की बात करता था। भाजपा इसी विचारधारा को मानती है। हम महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की सत्या और अहिंसा की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

 

Advertisement