Okaya Motofaast Launching: इंडियन मार्केट में ओकाया ईवी इस महीने एक और नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटोफास्ट (Okaya Motofaast) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। हम इस लेख में आपको लॉन्च से पहले ओकाया मोटोफास्ट के लुक-डिजाइन और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत की डिटेल्स बताने वाले हैं।
पढ़ें :- Raptee HV T30 Bike : रैप्टी एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक बाइक लॉन्च हुई , जानें रेंज और कीमत
ओकाया के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को कटिंग-एज टेक्नॉलजी, बेहतरीन स्टाइल और जबर्दस्त फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। इसमें हब मोटर बीएलडीसी होगा और यह 1200 वॉट पावर जेनरेट कर सकेगा। इस स्कूटर में 4 किलोवॉट की बैटरी मिल सकती है, जिसको फुल चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रियल-टाइम रेंज मिलेगी। इसमें टेक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ओकाया मोटोफास्ट को 1.5 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल की युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। ओकाया ईवी इंडियन मार्केट में ओकाया फास्ट, ओकाया फ्रीडम, ओकाया फास्ट एफ2बी, ओकाया एफ2एफ जैसे पॉपुलर स्कूटर पेश कर चुकी। कंपनी की ओला इलेक्ट्रिक, ऐथर एनर्जी, टीवीएस मोटर कंपनी, ओकिनावा, एम्पियर और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर होती है।