नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक बाइकों की मांग तेजी से बाजार पकड़ रही है। इसे देखते हुए कई कंपनिया इलेक्ट्रिक बाइकों के साथ बाजार में उतरने की तैयारियों में लगी हुई है। इसी सिलसिले में बाइक बनाने वाली कंपनी Okinawa Oki100 ने बाजार में दमदार इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेग्मेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री हो रही है।
पढ़ें :- 2025 Honda SP 125 : 2025 होंडा एसपी 125 भारत में लॉन्च , जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर भी जारी किया है। इससे ये साफ है कि कंपनी इस बाइक को अगले कुछ हफ्तों में बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है। बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस बाइक को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भी प्रदर्शित किया था। नई Oki100 को पिछले साल ही अक्टूबर और दिसंबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना महामारी (COVID-19) के चलते कंपनी ने अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा दिया।
इस बाइक में कंपनी ने ओवल शेप हेडलैंप, राउंड शेप फ्यूल टैंक, रेड कलर का फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 12 और 10 इंच का व्हील कॉम्बीनेशन और अप साइड डाउन फॉर्क दिया गया है। ये बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीउ 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
हालांकि ये आंकड़े बेशक प्रभावी हैं लेकिन ये देखना जरूरी होगा कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक कितना रेंज प्रदान करती है। नई Oki100 को कंपनी 1 लाख रुपये की कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।