Okinawa Valentine Day Discount: अगर आप वैलेंटाइन डे को यादगार और खुशनुमा बनाना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। वैलेंटाइन डे पर अपने चाहने वाले को खास गिफ्ट दे कर आप उसके दिलों में राज कर सकते है। आज के मौके पर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को गिफ्ट कर सकते है। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में से एक ओकिनावा स्कूटर्स ने अपनी चुनिंदा स्कूटरों पर वैलेंटाइन डे ऑफर देने की घोषणा की है। ध्यान देने वाली बात है कि यह ऑफर 15 फरवरी तक लागू रहेगा। कंपनी के अनुसार, स्कूटरों पर अधिकतम डिस्काउंट 12,500 रुपये है। आइये जानते हैं आप ओकिनावा के किन मॉडलों की खरीद पर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
Okinawa भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी Praise Pro, Okhi-90 और iPraise+ जैसे मॉडल बेचती है।ओकिनावा में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 61,998 रुपये से शुरू होती है। वहीं, कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर ओखी 90 (ओखी-90) है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.86 लाख रुपये है। ओकिनावा एक क्रूजर बाइक समेत कुल 8 स्कूटर बेचती है।
हालांकि, कंपनी का सबसे लोकप्रिय स्कूटर iPraise+ है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,45,965 रुपये है। फेम-2 को सब्सिडी और ऑफर्स के बाद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। स्कूटर 3.6 kWh की बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 137 किमी तक चल सकता है। iPraise+ की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है।