Ola Electric Sales : भारत की शीर्ष तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां (Electric two-wheeler manufacturing companies) – ओला इलेक्ट्रिक, बजाज ऑटो और टीवीएस – नवंबर में अपने वाहनों के पंजीकरण के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में रही हैं। नवंबर में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Electric vehicle company Ola Electric) की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक के वाहनों के पंजीकरण की संख्या मासिक आधार पर 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट्स रह गई है। इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 40,000 यूनिट्स से भी अधिक था।
पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी
पंजीकरण कम होने के कारण कंपनी का मार्केट शेयर नवंबर में गिरकर 24 प्रतिशत रह गया है, जो कि अक्टूबर में 30 प्रतिशत था। हालांकि, कंपनी अभी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स में पहले स्थान पर है। भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाले ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसकी वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना और खराब सर्विस एवं प्रोडक्ट क्वालिटी (Poor service and product quality) को माना जा रहा है।