Ola Electric Share : इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का शेयर मंगलवार को शुरूआती कारोबार में तीन प्रतिशत तक चढ़ने के बाद लुढ़क गया। कंपनी का शेयर प्राइस (Share Price) आज इंट्रा-डे ट्रेड (Intra-Day Trade) में बीएसई (BSE) पर 157.53 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते कंपनी के शेयर में गिरावट आई है और यह 6 प्रतिशत तक फिसल गया।
पढ़ें :- स्टार्टअप इंडिया का एक दशक: पीएम मोदी बोले-ये एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं बल्कि हजारों-लाखों सपनों की है जर्नी
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयर (Ola Electric) की कीमत इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर से लगभग 100 प्रतिशत बढ़ गई है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के शेयर 9 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट हुए थे।
सुबह 11:46 बजे BSE पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5.98 फीसदी की गिरावट के साथ 137.52 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.56 फीसदी बढ़कर 80,874.68 पर कारोबार कर रहा था।
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric ) का शेयर आज पिछले बंद भाव 146.03 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 154 रुपये के लेवल पर खुला और कारोबार के दौरान 157.53 रुपये के उच्चस्तर तक चला गया था। कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) फिलहाल 60,423.96 करोड़ रुपये हैं।