बचपन से ही गुलाबी रंग की दिखने वाली मीठी मीठी कॉटन कैंडी (Cotton candy) जिसे लोग बुढ़िया के बाल भी कहते है सड़कों के किनारे तो कभी घर के बाहर बिकते हुए देखा होगा। शायद ही कोई बच्चा हो जिसने इसे खाने की जिद न की हो यहहर बच्चे का सबसे पंसदीदा होती है।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
इसे तमिलनाडु में प्रतिबंध लगा दियाा गया है। कॉटन कैंडी (Cotton candy)को तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन ने बिक्री पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के अनुसार कॉटन कैंडी में कुछ कुछ ऐसे तत्व पाए गए है जिनसे कैंसर हो सकता है।
इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस प्रतिबंध को पूरी तरह से लागू करवाएं। बिक्री पर रोक लगा दी गई है। एक जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि इसमें तमाम हानिकारक केमिकल्स रहते हैं, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के भी कारण बन सकते हैं।
कुछ टेस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि कॉटन कैंडी (Cotton candy) या बुढ़िया के बाल में ऐसे केमिकल पाए गए हैं जिनकी वजह से कैंसर हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे इस प्रतिबंध को लागू कराने के लिएए जरुरी कदम उठाएं और जरुरी हो तो सख्त कार्रवाई भी करें।