Om Birla Lok Sabha Speaker: 18वीं लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज 26 जून को सम्पन्न हुआ, जिसमें एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला (Om Birla) को ध्वनिमत से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया। वहीं, लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला को प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी।
पढ़ें :- यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 से, अनुपूरक बजट पेश कर सकती है योगी सरकार
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘आदरणीय अध्यक्ष जी, यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं। मैं आपको और पूरे सदन को बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सदन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं। अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद है कि आप अपने अनुभव से अगले 5 वर्षों तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे। आपके चेहरे पर ये मीठी मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है। दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था। इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है।’
इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है। सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है। हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे। विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है। विपक्ष आपकी पूरी मदद करेगा।’