Oman ship Fire : ओमान की खाड़ी में MT Yi Cheng 6 नाम के एक जहाज में उस समय इंजन रूम में भीषण आग लग गई थी जब जहाज पर पूरी तरह से बिजली गुल हो गई। खबरों के अनुसार, जिसे बुझाने के लिए वहां एक मिशन पर मौजूद भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तबर ने रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। INS तबर को आग लगी जहाज से एक डिस्ट्रेस कॉल मिला था, जिसके बाद INS पर मौजूद टीम हरकत में आई। MT Yi Cheng 6 नाम का यह जहाज पुलाउ (एक देश) का है और इसके इसके बाद INS तबर की टीम – 13 भारतीय नौसैनिक और 5 चालक दल के सदस्यों – ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान
MT Yi Cheng 6 गुजरात के कांडला से शिनास, ओमान जा रहा था जब उसने रविवार को एक डिस्ट्रेश कॉल दिया। MT Yi Cheng 6 जहाज पर चालक दल के 14 भारतीय सदस्य सवार थे। भारतीय नौसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, INS तबर से अग्निशमन दल और उपकरण को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर ट्रांसफर किया गया।