OMG 2 trailer release: नितिन देसाई की मौत ने सिनेमा जगत को शॉक में डाल दिया है। नितिन ने बुधवार की सुबह खुदखुशी कर ली। उनकी मौत की खबर से फिल्म जगत में सन्नाटा पसर गया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पर भी उनकी मौत का गहरा प्रभाव पड़ा है। कल ही उनकी फिल्म OMG 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला था, जिसे उन्होंने टाल दिया था ।
पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर नितिन देसाई की मौत पर दुख व्यक्त किया एवं ये खबर दी कि वो आज OMG 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं करने वाले हैं। अक्षय ने लिखा- विश्वास नहीं होता, दुखी हूं ये जानकर कि नितिन देसाई की मौत हो गई है।
वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे तथा हमारे फिल्म जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया। यह बहुत बड़ी क्षति है। वहीं आज सुबह अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर omg २ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है
सम्मान के तौर पर हम आज OMG 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने बताया कि अब उनकी फिल्म OMG 2 ट्रेलर अगले दिन यानी 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे रिलीज किया जाएगा। अक्षय के इस फैसले से प्रशंसक भी बेहद खुश हैं। सभी ने एक्टर को बधाई दी एवं नितिन देसाई की मौत पर दुख जताते हुए, अक्षय को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।