Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. OMG: हैवानों को नवजात पर नहीं आया तरस, मासूम बने भगवान

OMG: हैवानों को नवजात पर नहीं आया तरस, मासूम बने भगवान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मासूम नवजात को कुछ लोग स्कूटी पर सवार होकर आएं और कुड़ियाघाट में फेंक कर चले गए।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

कोई खिलौना नहीं बल्कि एक नवजात जीवित बच्चा था

वहीं पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने खिलौना या कुछ सामान समझ कर नदी में झलांग लगा दी। इसके बाद जो उनके हाथ लगा हैरान रह गए। वह कोई खिलौना नहीं बल्कि एक नवजात जीवित बच्चा था।

पास के किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी

बचाने वाले बच्चों में से एक तौसीफ ने नवजात को अपने घर ले जाकर अपने पिता वारिस को दे दिया। वारिस ने उस नवजात बच्चे को अपनी निसंतान बहन को दे दिया। पास के किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को फेंकने वालों…

पुलिस ने चाइल्जलाइन को बुलाकर नवजात उन्हें सौंप दिया। नवजात बच्चा मातृ शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती है। वहीं ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement