उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले मोहम्मद आदिल (Mohammad Adil) की किस्मत एक लॉटरी ने बदल दी। आदिल ने दुबई में एक मेगा लॉटरी जीत कर लखपति बन गया है। इस लॉटरी को जीते के बाद आदिल को अब अगले पच्चीस सालों तक हर महीने 5.59 लाख रुपये मिलेंगे।
पढ़ें :- Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को एक कार्यक्रम में मोहम्मद आदिल खान को फास्ट पांच ड्रॉ का मेगा पुरस्कार विजेता नामित किया गया ।मोहम्मद आदिल खान दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए एंटीरियर डिजाइन सलाहकार के रुप में काम कर रहे है।
ड्रॉ का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा कि हमें लॉच के आठ सप्ताह से भी कम समय में फास्ट फाइव के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम इसे फास्ट फाइव इसलिए कहते है क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका है।
आदिल आजमगढ़ के रहने वाले है। वह अपने परिवार के एकलौते कमाई करने वाले सदस्य है। कोरोना के समय उनके भाई की मौत हो गई थी। घर में बुढ़े मां बाप और पांच साल की बच्ची है। पूरे परिवार का खर्च आदिल अकेले उठाते है। घर का खर्च चलाने के लिए उनकी सैलरी कम पड़ रही थी। एक्सट्रा इनकम के लिए आदिल ने लॉटरी खरीदी थी। उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका नाम लॉटरी में आ जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदिल का नाम पहले नंबर पर था। आदिल को बिल्कुल भी भरोसा नहीं था कि वो यह लॉटरी जीत जाएंगे।