Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Omicron’s Havoc : यूपी के सरकारी व निजी कार्यालयों में अब 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का आदेश जारी

Omicron’s Havoc : यूपी के सरकारी व निजी कार्यालयों में अब 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति का आदेश जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Omicron’s Havoc : यूपी (UP) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने सरकारी (Government) व निजी कार्यालयों (Private Offices) में कुल क्षमता के 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति (50 Percent Attendance of Employees) का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया कि निजी क्षेत्र के कार्यालयों में सेवारत कोई कर्मचारी यदि कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) होता है, तो उसे न्यूनतम सात दिनों का वेतन अवकाश सहित दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

कोरोना वायरस (corona virus)के संक्रमण स्पीड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सोमवार से बुजुर्गों, फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार सुबह से वैक्सीन की तीसरी यानि बूस्टर डोज दी जाएगी। तीसरी डोज के लिए किसी को अलग से पंजीकरण नहीं कराना होगा। राजधानी में करीब 77 हजार स्वास्थ्यकर्मी, 66 हजार फ्रंटलाइन वर्कर के साथ 95 हजार बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जानी है।

टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक बूस्टर डोज लगाने का ब्लू प्रिंट तैयार है। लोगों को पहले से किसी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं है। मौके पर जाकर ही वह टीका लगवा सकते हैं। बशर्ते उन्हें दूसरी डोज लगे 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो चुका है। डॉ. सिंह ने कहा कि हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को तो इसकी जानकारी विभाग से ही मिल रही है, मगर बुजुर्गों से अपील की जाती है कि वे सेंटर पर आकर वैक्सीन जरूर लगवा लें।

रविवार को 7695 नए मरीज मिले , जबकि 253 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में रविवार को 7695 नए मरीज मिले हैं, जबकि 253 डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश भर में चार मरीजों की मौत हुई है। अब 25974 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 222428 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 125415 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। इन सभी सैंपल में 7695 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!

प्रदेश में अब तक कुल नौ करोड़ 46 लाख 51 हजार 924 सैंपल की जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 253 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 25974 एक्टिव केस हैं, जिनमें 25445 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसी तरह मेरठ में एक, प्रयागराज में एक, बुलंदशहर में एक, बदायूं में एक की मौत हुई है।

Advertisement