लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गोमती नगर के विराट खंड 4 के पार्क में संघ, जनकल्याण समिति,गायत्री परिवार, सार्थक सोसायटी व कैन्डी व किडजी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योग शिविर आयोजित किया गया। इसमें हर वर्ग व हर आयु के महिला व पुरुष सम्मिलित हुए। ज्योति प्रकाश के साथ संस्कार शाला के बच्चों ने मंत्र से योग प्रारंभ किया व समापन में लखनऊ पूरब भाग के भाग कार्यवाह ने संकल्प कराया।
पढ़ें :- मोहन भागवत के बयान का ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया स्वागत, बीजेपी पर विपक्ष हुआ हमलावर, जानें कौन क्या बोला?
लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गोमती नगर के विराट खंड 4 के पार्क में संघ, जनकल्याण समिति,गायत्री परिवार, सार्थक सोसायटी व कैन्डी व किडजी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योग शिविर आयोजित किया गया। pic.twitter.com/f1atM9JqI8
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 22, 2024
इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत के सरदार मंजीत सिंह ने योग के बारे में बताया। समाज सेविका प्रतिमा ने महिलाओं को योग से विशेष लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में समिति के माता प्रसाद ने कल्याण मंत्र से योग का समापन किया और संघ के राजेश ने प्रार्थना कराया। इस अवसर पर विराट खंड निवासी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, सह भाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राजेश, जनकल्याण समिति से माता प्रसाद, सार्थक समिति से विवेक सक्सेना, मातृ शक्ति की प्रतिमा व विद्यालय के शिक्षिका व प्रबंध समिति व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने बड़े उत्साह से योग किया।