Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. देखते ही देखते मछली ने कर दिया ईल का काम तमाम, VIDEO देखने वालों का मुह रह गया खुला का खुला

देखते ही देखते मछली ने कर दिया ईल का काम तमाम, VIDEO देखने वालों का मुह रह गया खुला का खुला

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मछली को एक ईल को निगलते हुए दिखाया गया है। लोग लोग मान नहीं पा रहे हैं कि मछली इतनी बड़ी ईल को कैसे निकल सकता है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा कल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने सिर्फ इतना लिखा था, ‘यदि आपने नहीं देखा हो तो…’

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

विचित्र क्लिप में, मछली – जिसे कार्प के रूप में पहचाना जाता है। वो अपने सिर को पानी के बाहर निकालती है और धुआं छोड़ने लगती है। वो फिर अंदर जाती है और फिर बाहर आकर वो ईल को निगल लेती है।

पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

वीडियो को ट्विटर पर 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने सुशांत नंदा से इसकी जानकारी मांगी। एक यूजर ने लिखा, ‘कृप्या करके मुझे इसका पूरा वीडियो दिखाइए। इस वीडियो ने कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या? मछली धुआं कैसे छोड़ रही है? ऐसा मैंने पहली बार देखा है।’

Advertisement