समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब से विधानसभा चुनाव हारे हैं। तब से वह हारने का आरोप किसी ना किसी पर लगाते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने गुरूवार को इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में चुनाव हारे हैं। जिसपर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि कैसे वह 125 सीटें जीत गए।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर उनके द्वारा लगाया आरोप गलत है। अखिलेश यादव को विस चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक उनकी तरफ से हुई गलतियों पर उन्हें बात करनी चाहिए।
यही नहीं इसी क्रम में ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि सही मायने में अखिलेश को यह बोलना चाहिए था कि चुनाव आयोग ने उन्हें 125 सीटें जितवा दीं। नामांकन के अंतिम दिन तक जिस तरह से वह हर घंटे दो घंटे पर प्रत्याशियों के नाम बदल रहे थे उसे देखते हुए 125 सीटों पर मिली जीत भी बड़ी ही है।