नई दिल्ली। महात्मा गांधी की जयंती ( Mahatma Gandhi birth anniversary) पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडिया के जरिए उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। उन्होंने कहा वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
महात्मा गांधी को विनग्र श्रद्धांजलि। राहुल गांधी की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में महात्मा गांधी का सत्याग्रह आंदोलन और किसान आंदोलन की वीडियो दिखाई देती है। इसमें लिखा गया है कि ‘सत्याग्रह तब और अब।’
“विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।”
महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि। #FarmersProtest pic.twitter.com/Jv5xsFuxkr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2021
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
साथ इसमें लिखा है कि, असत्य और अन्याय के खिलाफ बापू ने सत्याग्रह किया था, आज अन्नदाता सत्याग्रह कर रहे हैं। इसके बाद इसमें किसानों पर हुई लाठीचार्ज की फुटेज दिखाई गयी है। इसके बाद लिखा है- यहां हर दिल में बापू हैं, और कितने गोडसे लाओगे? तुम्हारे अत्याचार से डरते नहीं, तुम्हारे अन्याय के आगे झुकते नहीं, हम भारत के वासी हैं, सत्य की राह में रुकते नहीं।
बता दें कि, बीते 10 महीने से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष किसान आंदोलन का समर्थन कर रहा है। इसको लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमले भी कर रहे हैं।