Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aadhaar Card New Advisory : कांग्रेस ने कसा तंज, बोली-बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते…

Aadhaar Card New Advisory : कांग्रेस ने कसा तंज, बोली-बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते…

By संतोष सिंह 
Updated Date

Aadhaar Card New Advisory : केंद्र की मोदी सरकार ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) जारी देश की जनता से आधार कार्ड की प्रतियां साझा नहीं करने की अपील की है। इसके माध्यम से सरकार ने देशवासियों से अनुरोध किया है कि अपने आधार की फोटोकॉपी किसी व्यक्ति या संस्थान के साथ धड़ल्ले से साझा न करें।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

सरकार के आधार कार्ड के नियमों पर बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास वीबी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘जब देश के हर हिंदुस्तानी का आधार कार्ड देश के हर कोने में बंट चुका है, तब सरकार को याद आया कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है..! बड़ी देर नही कर दी ‘हुजूर’ आते-आते?’

डॉक्टर कफील खान भी कसा तंज

वहीं सोशल मीडिया पर भी आधार कार्ड के नियमों को लेकर लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया है। डॉक्टर कफील नाम का ट्विटर यूजर लिखा है, ‘गजब खेला है।
पहले आधार कार्ड और उसके फ़ोटोकॉपी को हर जगह अनिवार्य बना दिया। सरकारी रजिस्ट्रेशन से लेकर होटल में आधार की फ़ोटोकॉपी देने के लिए मजबूर किया गया और अब खुद सरकार कह रही है कि फ़ोटोकॉपी मत दीजिए, दुरूपयोग हो सकता है।’

केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

आपको बता दें कि इसके पहले 27 मई को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके कहा कि जिन संगठनों ने यूआईडीएआई (UIDAI) से उपयोगकर्ता का लाइसेंस लिया है। वे किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि होटल या फिल्म जैसी निजी संस्थाएं आधार कार्ड की प्रतियां रखने की हकदार नहीं हैं।

Advertisement