लखनऊ। नवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरोग्य भारती, गायत्री परिवार, पतंजलि योगपीठ व जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में विराट खंड, गोमती नगर लखनऊ में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। जिसमें विराट खंड के नागरिक बन्धु के साथ मातायें-बहनें व बच्चों ने भी काफी संख्या में सहभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना व समापन संकल्प व कल्याण मंत्र के साथ हुआ। कार्यक्रम में भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश परिवार के साथ उपस्थित थें। ज्योति प्रकाश ने 2023 के विश्व योग दिवस के थीम वसुधैव कुटुंबकम् पर तथा योग पर प्रकाश डाला।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
नगर कार्यवाह राजेश के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन माता प्रसाद ने किया। पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक बी आर वर्मा अपनी पत्नी के साथ योग का संचालन किया। गोमती नगर मातृ शक्ति प्रमुख प्रतिमा पाण्डेय भी मातायें बहनों का नेतृत्व किया।