Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. सोनौली में चांदी की कटोरियों के साथ एक गिरफ्तार

सोनौली में चांदी की कटोरियों के साथ एक गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली के मुख्य गेट पर जांच के दौरान एसएसबी की टीम ने एक युवक के पास से चांदी की कटोरियां बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद कटोरियों व युवक को जरूरी कार्रवाई के बाद नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे एसएसबी जवान सोनौली सीमा पर रूटीन जांच कर थे। इस दौरान एक युवक पैदल ही नेपाल से भारत की तरफ आता दिखाई दिया। जांच के दौरान उक्त युवक के पास सात पीस चांदी के कटोरियां बरामद हुईं। पूछताछ में युवक ने अपना नाम तसेवांग पंचोक गांव लिकर यूटी लद्दाख बताया।

बताया कि काठमांडू के एक सुनार की दुकान से खरीद कर अपने घर लेकर जा रहा था। एसएसबी के सहायक सेना नायक अमित कुमार ने बताया कि 530 ग्राम चांदी की कटोरियों को बरामद कर युवक को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

Advertisement