Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. One Community Sale: स्मार्टफोन से लेकर वॉच और ईयरबड्स तक सब कुछ सस्ता…वनप्लस की सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

One Community Sale: स्मार्टफोन से लेकर वॉच और ईयरबड्स तक सब कुछ सस्ता…वनप्लस की सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

By Abhimanyu 
Updated Date

One Community Sale Start Today: अगर आप नया स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच या ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बड़ी बचत करने का मौका है। दरअसल, वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए One Community Sale की घोषणा की है। जिसमें वनप्लस के कई प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

वनप्लस की यह सेल 6 जून से 11 जून तक चलने वाली है। जिसमें OnePlus 12 स्मार्टफोन को ग्राहक सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 64,999 रुपये हैं। इसके अलावा OnePlus 12R को 39,999 की जगह 35,999 रुपये, OnePlus Nord CE4 को 24,999 की जगह 22,999 रुपये में, OnePlus Pad Go को 15,999 रुपये और OnePlus Open को ग्राहक 134999 रुपये में खरीद सकते हैं।

One Community Sale में वनप्लस की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर भी बंपर डिस्काउंट डील ऑफर कर रहा है। सेल में OnePlus Watch 2 को 20,999 रुपये में या इस वॉच को 1750 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। वहीं, सेल में OnePlus Buds Pro 2 को 7999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Advertisement