उत्तर प्रदेश। यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी करने वाली योगी सरकार प्रदेश के हीत के लिए रोजगार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। प्रदेश सरकार लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति की स्थिति के सटीक आंकलन के लिए परिवार कार्ड बनाने पर विचार कर रही है।
पढ़ें :- कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
बताया जा रहा है कि इसके लिए उच्च स्तर पर एक विशेषज्ञ ग्रुप बना कर योजना बनेगी। यह कार्ड आधार से लिंक होगा।
कहा जा रहा है कि सरकार का यह कदम काफी लाभकारी साबित होगा। इस योजना के अन्तर्गत कम से कम एक रोजगार की दिशा में यह कार्ड बड़ा कदम साबित होगा। फिलहाल राशन कार्ड के आधार पर परिवार की सूचनाएं उपलब्ध हैं। दरअसल संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में एक परिवार को कम से कम एक रोजगार देने का संकल्प लिया था। इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्नशील है।
प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है। नई-नई योजनाओं को लेकर सरकार आ रही है।