लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों का ब्योरा जनता के सामने रखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रति, जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन हम सबका संबल है, जिनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने देश व दुनिया में अपनी अलग व नई पहचान बनाई है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।
पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
साथ ही कहा कि बीते छह वर्षों में हमने नया यूपी बनाया है। पहले लोग कहते थे कि यूपी का विकास नहीं हो सकता है पर आज पूरा प्रदेश विकास की दौड़ में पहले स्थान पर जगह बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां पहले हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था। यही नहीं इसे परिवारवाद के कारण जाना जाता था पर अब यूपी की नई छवि देश और दुनिया के सामने है।
कानून व्यवस्था हुई बेहतर
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि बीते छह वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। यूपी में पुलिस सुधार किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में सात पुलिस कमिश्नरेट बने। तहसील के स्तर पर फायर ब्रिगेड बने। हर जिले में पुलिस के लिए बैरक बनाए जा रहे हैं और साइबर थानों की स्थापना की जा रही है।
रोजगार के अवसर बढ़े
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि बीते छह वर्षों में प्रदेश में रोजगार के लिए माहौल बनाया गया है। सरकारी नौकरियों में जातिवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म किया गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ देने में न तो जातिवाद होता है और न ही भ्रष्टाचार। हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सरकार में स्थायित्व का लाभ प्रशासन को मिल रहा है
मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश में स्थिरता है जिसका लाभ प्रशासन को मिल रहा है जिलों में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। शासन प्रशासन में स्थिरता होने का लाभ जनता को मिल रहा है। जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।
पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रदेश पहले स्थान पर है
मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया गया है। गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा। अगले दो वर्षों में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला यूपी पहला प्रदेश होगा जिसमें तीन अभी से क्रियाशील हैं। प्रदेश में गांव-गांव में सड़कों को बेहतर करने का काम हुआ है। प्रदेश में पांच शहरों में मेट्रो चल रही है। नवंबर-दिसंबर से आगरा में भी मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी।