OnePlus 12 Launching Date in India : वनप्लस 12 (OnePlus 12) को चीन में 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन के भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग की डेट सामने आ गयी है। वनप्लस 12 के भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 या 24 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। नए फोन की कीमत पुराने मॉडल वनप्लस 11 से ज्यादा होने की संभावना जतायी जा रही है।
पढ़ें :- One Community Sale: स्मार्टफोन से लेकर वॉच और ईयरबड्स तक सब कुछ सस्ता...वनप्लस की सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट
वनप्लस ने अपकमिंग स्मार्टफोन के काफी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही दे दी है और टीजर्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनप्लस 12 (OnePlus 12) की कीमत पुराने मॉडल से ज्यादा होगी। यह फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा। जिसको देखते हुए वनप्लस 12 (OnePlus 12) को भारत में 60,000 रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा: वनप्लस 12 (OnePlus 12) में OnePlus Open की तरह कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। भारत में OnePlus Open की कीमत 1,39,999 रुपये है। वनप्लस ने अपकमिंग स्मार्टफोन एन्हांस्ड कैपेबिलिटीज के साथ आएगा।
वायरलेस चार्जिंग: यह बात कंफर्म है कि OnePlus 12 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
पढ़ें :- OnePlus 12 Price in India: वनप्लस 12 के भारत में लॉन्च से पहले सामने आयी कीमत, यहां देखें फोन के स्पेसिफिकेशन
नया डिस्प्ले: OnePlus 12 में इन-हाउस रेनवाटर टच टेक्नोलॉजी के साथ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें 4,500nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी।
प्रोसेसर: कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। यानी ये क्वॉलकॉम का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा।