Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर

Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्याज की कीमतों (Onion Prices)  में उछाल के कारण देश के कई शहरों में लोगों की आंखें नम होने लगी है। इससे ग्राहक और विक्रेता दोनों परेशान हैं। दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

दिल्ली के एक विक्रेता ने कहा कि प्याज की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। हम इसे मंडी से खरीदते हैं, इसलिए वहां से हमें जो कीमतें मिलती हैं, वे उस कीमत को प्रभावित करती हैं, जिस पर हम इसे बेचते हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं क्योंकि यह यहां के खाने की आदतों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

दिल्ली में प्याज की कीमत लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम रही

प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी पर एक खरीदार फैजा ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि प्याज की कीमत बढ़ गई है, जबकि मौसम के हिसाब से इसमें कमी आनी चाहिए थी। मैंने 70 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा। इसने घर में खाने-पीने की आदतों को प्रभावित किया है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि कम से कम हर दिन खाई जाने वाली सब्जियों की कीमतें कम करें। 8 नवंबर तक दिल्ली में प्याज की कीमत लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई, इससे घर का बजट भी हुआ प्रभावित 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

मुंबई के बाजारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है। मुंबई के एक खरीदार डॉ. खान ने कीमतों में उछाल के बारे में बात करते हुए कहा कि प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई है। यह दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। मैंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा।

ग्राहक आकाश ने कहा कि प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं। प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। लेकिन सेंसेक्स की तेजी और गिरावट की तरह प्याज की कीमत में भी गिरावट आएगी।

लखनऊ में  प्याज 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है

विक्रेता किशोर ने कहा कि प्याज की कीमत में महंगाई की वजह से उछाल आया है। कीमत 60 से 70-75 रुपये तक बढ़ गई है, लेकिन यह एक मुख्य सब्जी है, इसलिए उपभोक्ता इसे खरीद रहे हैं। देशभर में प्याज की कीमत में उछाल आया है और यह सब्जी 80 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में बिक रही है। लखनऊ में भी प्याज की कीमतें 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
Advertisement