Onion Pulao: कई लोगो को प्याज इतना पसंद होता है कि उन्हें प्याज पड़ी हुई हर चीज अच्छी लगती है। जैसे प्याज का पराठा, प्याज की पकौड़ी और प्याज का पुलाव। आज हम आपको प्याज का पुलाव बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
प्याज का पुलाव (Onion Pulao) बनाने के लिए सामग्री
बासमती चावल, प्याज, साबुत मसाले, हरी मिर्च, नमक, घी/तेल
प्याज का पुलाव (Onion Pulao) बनाने का तरीका
प्याज का पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले दो प्याज को छिलकर काट लें। फिर प्याज को भूनें, मसाले डालें, फिर भिगोया हुआ चावल मिलाएं। पानी डालकर पकाएं। हल्के मसालेदार स्वाद के लिए यह बढ़िया।