Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Onion Pulao: प्याज खाने के शौंंकीन हैं तो लंच या डिनर में ट्राई करें प्याज का पुलाव

Onion Pulao: प्याज खाने के शौंंकीन हैं तो लंच या डिनर में ट्राई करें प्याज का पुलाव

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Onion Pulao: कई लोगो को प्याज इतना पसंद होता है कि उन्हें प्याज पड़ी हुई हर चीज अच्छी लगती है। जैसे प्याज का पराठा, प्याज की पकौड़ी और प्याज का पुलाव। आज हम आपको प्याज का पुलाव बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

प्याज का पुलाव (Onion Pulao) बनाने के लिए सामग्री

बासमती चावल, प्याज, साबुत मसाले, हरी मिर्च, नमक, घी/तेल

प्याज का पुलाव (Onion Pulao) बनाने का तरीका

प्याज का पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले दो प्याज को छिलकर काट लें। फिर प्याज को भूनें, मसाले डालें, फिर भिगोया हुआ चावल मिलाएं। पानी डालकर पकाएं। हल्के मसालेदार स्वाद के लिए यह बढ़िया।

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम
Advertisement