Opposition Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बेंगलुरु में हो रही बैठक में विपक्षी दलों ने अपनी ताकत दिखाई है। बताया जा रहा है कि, विपक्ष की इस बैठक में 26 दल के लोग शामिल हुए हैं, जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव समेत कई दिग्गज इस बैठक में शामिल हैं। वहीं शरद पवार कल (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।
पढ़ें :- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-चुनाव में इनकी धांधली न पकड़ी जाए इसलिए जानबूझकर इन्होंने घटना कराई
अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल
विपक्ष की बैठक के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बेंगलुरु पहुंच गए हैं और बैठक में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दो-तिहाई आबादी बीजेपी को हराने जा रही है। मुझे उम्मीद है कि देश की जनता बीजेपी को करारी शिकस्त देगी। मुझे हर तरफ से इनपुट मिल रहे हैं, देश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य