छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अंबिकापुर के मैनपाट में देर रात एक घर में आग लग गई।
पढ़ें :- Dantewada Encounter : दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 माओवादियों को किया ढेर, फायरिंग अभी भी जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त बच्चों के माता पिता घर पर नहीं थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। यह घटना मैनपाट क्षेत्र के बरिमा की बताई जा रही है। जहां शनिवार रात घर में आग लगने से घर में सो रहे तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। घर में आग किस वजह से लगी इसके पीछे के कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि घर में जल रही चिमनी की वजह से झोपड़ी में आग लगी होगी।