Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. PAK vs NZ 1st T20I : पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 46 रन से पाकिस्तान को धोया, कप्तानी के डेब्यू में शाहीन अफरीदी रहे फ्लॉप

PAK vs NZ 1st T20I : पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 46 रन से पाकिस्तान को धोया, कप्तानी के डेब्यू में शाहीन अफरीदी रहे फ्लॉप

By Abhimanyu 
Updated Date

PAK vs NZ 1st T20I : वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान भले ही बदल गए हों, लेकिन टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। पहले शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी झेलनी पड़ी। वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान और गेंदबाज के रूप शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) फ्लॉप साबित हुए हैं। इस मैच में पाकिस्तान को 46 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और कप्तान के रूप में डेब्यू कर रहे शाहीन अफरीदी का यह फैसला गलत साबित होता दिखा। मेजबान टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 226 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिये। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 57 रन बनाए और डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) 61 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 55 रन लुटाए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 46 रन खर्च कर और अब्बास अफरीदी ने 34 रन देकर 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने भी 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से सईम अय्यूब ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। लेकिन टीम के 33 रन के स्कोर पर वह दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 8 गेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद 63 रन स्कोर पर मोहम्मद रिजवान 25 और 90 रन के स्कोर फखर जमान 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 57 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 180 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साऊदी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। एडम मिल्ने और बेन सियर्स को 2-2 विकेट मिला, जबकि ईश सोढ़ी एक विकेट लेने में सफल रहे। मैच में डेरिल मिशेल की शानदार पारी बल्लेबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

Advertisement