New Zealand vs Pakistan 4th T20I – Live Cricket Score : न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम का फ्लॉप शो जारी है। इस सीरीज में पाकिस्तान को शुक्रवार को लगातार चौथी हार मिली है। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड ने 4-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है और टीम क्लीन स्वीप करने से महज एक जीत दूर है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 90 रन की पारी खेली। मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन को 2-2 विकेट मिले। एडम मिल्ने को एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 20 रनों के स्कोर पर टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेरिल मिशेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला और अपनी टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस मैच में डेरिल मिशेल 72 और ग्लेन फिलिप्स 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके।
इस मैच में शानदार 72 रन की पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 21 जनवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान को क्लीन स्वीप बचाना है तो उसे आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।