नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने कथित तौर पर अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादी संगठन टीटीपी पर कथित एयर स्ट्राइक की है। अब इसे लेकर दोनों देशों के बीच झड़प की खबरें हैं। वहीं आतंकवादी संगठन का दावा कि उनका कमांडर पाकिस्तान में ही मौजूद है। साथ ही उन्होंने जारी वीडियो और फोटो जारी किया है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
दरअसल अफगानिस्तान (Afghanistan) की खोस्त और पक्तिका प्रांत में आज तड़के दो जगह पर एयर स्ट्राइक के जरिए हमले हुए इस हमले के दौरान वहां रहने वाले कुछ छोटे बच्चे और महिलाएं मारी गई। इस बाबत पाकिस्तान के समर्थित सोशल मीडिया द्वारा प्रचार किया गया कि पाकिस्तान एयरफोर्स (Pakistan Air Force) द्वारा यह कार्रवाई आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कमांडर अब्दुल्लाह शाह मसूद के घर पर की गई जो अफगानिस्तान में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने यह कार्रवाई दो दिन पहले आतंकवादी संगठन द्वारा उसकी सेवा पर हुए बड़े हमले के बाद की जिसमें पाकिस्तान सुना की दो वरिष्ठ अधिकारी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति ने पड़ोसी देश को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
महिलाओं और बच्चों की मौत
आधिकारिक तौर पर दोनों देशों की तरफ से इस मामले में कोई भी सूचना जारी नहीं की गई, लेकिन अपने एक आधिकारिक बयान में TTP ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में पाकिस्तानी प्रतिष्ठान के हवाई हमलों की निंदा की। उसने इस बात पर जोर दिया कि हमलों में TTP सदस्यों के बजाय शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
TTP प्रवक्ता ने दोहराया कि टीटीपी सदस्य अफगानिस्तान (Afghanistan) में नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) में काम करते हैं और रहते हैं, और स्पष्ट किया कि कमांडर अब्दुल्ला शाह, जो कथित तौर पर हमलों का लक्ष्य था, वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) में मौजूद है इस बाबत आतंकवादी संगठन ने बाकायदा उसका वीडियो और फोटो भी जारी किया।
इस घटना के बाद आज सुबह अफगानिस्तान (Afghanistan) पाकिस्तान (Pakistan) सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा कर्मियों केबीच जोरदार झड़प हुई। माना जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा की गई कथित कार्रवाई के चलते अफगानिस्तान (Afghanistan) , तालिबान के सुरक्षा कर्मी बेहद नाराज थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच हिंसक झड़पें पर और बढ़ सकती हैं. साथी आतंकवादी संगठन द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) की सुरक्षाबालों पर और अधिक हमले किए जा सकते हैं।