Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पाकिस्तान में इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी के देश छोड़कर जाने पर रोक, पूर्व पीएम ने बताया अघोषित मार्शल लॉ

पाकिस्तान में इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा बीबी के देश छोड़कर जाने पर रोक, पूर्व पीएम ने बताया अघोषित मार्शल लॉ

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान की शहबाज सरकार (Shahbaz Government of Pakistan) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM Imran Khan) और उनकी बेगम बुशरा बीबी (Begum Bushra Bibi) पर और शिकंजा कस दिया है। अब इमरान खान और बुशरा बीबी के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई है। वे अब देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। इससे कुछ दिन पहले शहबाज सरकार (Shahbaz Government) ने यह इमरान खान (Imran Khan)  को दो जगह का आफर दिया था कि वे चाहें तो दुबई या लंदन दो जगह जा सकते हैं, लेकिन इससे उलट, अब इमरान खान (Imran Khan) के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

इमरान ही नहीं, उनके साथ ही उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के 80 मेंबर्स पर भी यह सख्ती बरती गई है। पार्टी के इन 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया गया है। इमरान खान (Imran Khan)   के साथ उनकी बेगम बुशरा बीबी को भी सरकार द्वारा नियम कायदे में ‘लपेट’ लिया गया है। शहबाज सरकार (Shahbaz Government)  की इमरान खान (Imran Khan)   और उनकी बीबी पर लगाई इस सख्ती के बीच पाकिस्तान के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लगाए जानें के सरकार के फैसले को इमरान खान (Imran Khan)   ने अघोषित मार्शल (Undeclared Martial Law)बताया है। बता दें कि पाकिस्तान के संविधान के आर्टिकल 245 के तहत देश की रक्षा करने के लिए सेना को तैनात कर दिया जाता है।

अनुच्छेद 245 लगाने के खिलाफ अर्जी दायर

सरकार के पंजाब, खैबर पख्तूनख्वाह, बलूचिस्तान और इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ इमरान ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल रिट में इमरान खान का कहना है कि पाकिस्तान की सेना के एक्ट 1952 के अनुसार लोगों की गिरफ्तारी, जांच और उन पर मुकदमेबाजी असंवैधानिक और अवैध है।

 पीटीआई मेंबर्स पर बनाया जा रहा है पार्टी छोड़ने  का  दबाव

पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

इमरान खान (Imran Khan)   ने कहा कि पीटीआई (PTI)  के मेंबर्स पर पार्टी छोड़ने के लिए पाकिस्तान की सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जो कि गलत है। यह दबाव अनुच्छेद 17 के तहत असंवैधानिक है। इमरान खान ने अपनी 9 मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर एक आयोग के गठन की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan)   ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीएमएन-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज के अलावा पूर्व प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और अन्य पर आरोप लगाए हैं।

इमरान का अपने भी छोड़ रहे हैं साथ

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है। इमरान की सत्ता में सूचना और प्रसारण मंत्री रहे उनके करीबी वरिष्ठ राजनेता फवाद चौधरी ने बुधवार को पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी  (PTI) से इस्तीफा दे दिया। साथ ही वह (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan)   से भी पूरी तरह अलग हो गए। अब तक शिरीन मजारी, फैयाजुल हसन चौहान, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी, अमीर कयानी, जय प्रकाश, आफताब सिद्दीकी और संजय गंगवानी सहित कई अन्य लोगों ने इमरान खान की पार्टी छोड़ दी है।

पढ़ें :- पंजाब में भाजपा को लगा जोरदार झटका, पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने दिया इस्तीफा!
Advertisement