Pakistan Flood : मंंहगाई और बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में आसमान से बरस रही आफत ने तबाही मचा दिया है। वहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो रहा है। खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 जून से मानसूनी बारिश के कारण अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 151 अन्य लोग घायल हुए हैं। रहने के कारण 97 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा पंजाब में है जहां भारी बारिश के कारण 52 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा में 20 लोगों की मौत हो गई और बलूचिस्तान में छह लोगों की जान चली गई।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
इस साल अप्रैल में, एनडीएमए ने भविष्यवाणी की थी कि 2023 में पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ की 72 प्रतिशत संभावना है। लोक लेखा समिति (पीएसी) को एक ब्रीफिंग में, एनडीएमए के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल इनाम हैदर ने कहा कि तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। एआरवाई न्यूज ने बताया कि ग्लेशियर पिघलने और शुरुआती मानसून के परिणामस्वरूप बाढ़ आ सकती है।ऐसे में एक और बाढ़ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करने के लिए काफी है।