इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) पिछले काफी दिनों से सरकार पर हमलावर हैं। इसको लेकर वो लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि शनिवार को होने वाली विरोध रैली के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी गई है।
पढ़ें :- South Africa Mine Accident : दक्षिण अफ्रीका में अवैध सोने की खदान में फंसने से 100 खनिकों की मौत , बड़ा हादसा
दरअसल, कल यानी 26 नवंबर को पीटीआई की तरफ से रावलपिंडी में एक रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली को इमरान खान (imran khan) को संबोधित करना है। उनका हेलीकॉप्टर यहां परेड ग्राउंड में उतरना था। इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि रावलपिंडी में उनकी पार्टी का विरोध प्रदर्शन ‘पूरी तरह से शांतिपूर्ण’ होगा।
पार्टी के नेता असद उमर ने ट्वीट पर कहा, इस्लामाबाद प्रशासन ने खान के हेलीकॉप्टर को शनिवार को परेड ग्राउंड में उतरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले पर पिछले तीन नवंबर को हमला किया गया था। इस हमले में इमरान खान बाल-बाल बचे। खान पर भी चोटें आईं थीं। खान को इसी साल अप्रैल में अविश्वास मत के जरिए पद से बेदखल किया गया था।