Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan: गंभीर बीमारी Amyloidosis से जूझ रहे Pervez Musharraf चाहते हैं वतन लौटना, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज

Pakistan: गंभीर बीमारी Amyloidosis से जूझ रहे Pervez Musharraf चाहते हैं वतन लौटना, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए है। जनरल परवेज मुशर्रफ इन दिनों गंभीर बीमारी एमाइलॉयडोसिस से जूझ रहे हैं। उनका दुबई में इलाज चल रहा है। खबरों के अनुसार,अब उनके ठीक होने की संभावना खत्म हो गई है।जनरल परवेज मुशर्रफ की अंतिम इच्छा वतन वापसी की है। मुशर्रफ के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें पाकिस्तान आने की अनुमति दी जाए।स बीच मुशर्रफ के सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि उन्हें पूर्व तानाशाह से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। उन्होंने मुशर्रफ के पाकिस्तान लौटने की अनुमति देने की अपील की। मुशर्रफ गिरफ्तारी के डर से साल 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं।

पढ़ें :- मुस्लिम देश में 9 साल की बच्चियों से शादी का पुरुषों को मिला अधिकार! विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर है. अब उनके ठीक होने की संभावना खत्म हो गई है। मुशर्रफ की अंतिम इच्‍छा है कि उनका अंतिम समय पाकिस्तान में गुजरे। इस बीच सेना ने भी ऐलान कर दिया है कि मुशर्रफ की अंतिम इच्छा को देखते हुए पाकिस्तान लाया जाएगा।

पढ़ें :- Haiti new PM  Alix Didier Fils-Aimé : एलिक्स डिडिएर फिल्म-एमे बने हैती के नये प्रधानमंत्री, ली शपथ

 

 

 

 

पढ़ें :- Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- 'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर'
Advertisement