नई दिल्ली। वित्तीय संकट (Financial Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की आखिरी उम्मीद भी अब खत्म होती नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International monetary fund) से पाकिस्तान को काफी उम्मीद थी कि उसे 1.1 अरब डालर ऋण मिल जाएगा। लेकिन उसके नेताओं की ओर से कई बार गुहार लगाये जाने के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लगी। अब इसको लेकर पाकिस्तान के मंत्रियों का गुस्सा साफ नजर आने लगा है।
पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर
दरअसल, पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली (National Assembly of Pakistan) को संबोधित करके जब वित्त मंत्री इशाक डार (Pak Finance Minister Ishaq Dar) बाहर निकल रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International monetary fund) वाली सहायता को लेकर सरकार की नाकामियों पर सवाल करने की हिम्मत कर दी। इस पर आग बबूला मंत्री ने पत्रकार से भिड़ गए।
पत्रकार के सवालों पर पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार आगबबूला हो गए। अपनी नाकामी पर जवाब देने की बजाय उन्होंने पत्रकार को धक्का दिया और थप्पड़ भी जड़ दिया। इसमें पत्रकार का कसूर यह था कि उनसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से मिलने वाली सहायता को लेकर सवाल पूछ लिया। pic.twitter.com/7RNJXRNzTm
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) June 24, 2023
पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में 2 आतंकवादी मारे गए , 5 गिरफ्तार
वायरल वीडियो (viral video) में देखा और सुना जा सकता है कि इशाक डार (Ishaq Dar) पत्रकार (Journalist) से कहते हैं कि सिस्टम में तुम जैसे लोगों की मौजूदगी के कारण ऐसा हो रहा है। इस पर पत्रकार कहता है कि वह इस सिस्टम (System) का हिस्सा नहीं है। तो डार भड़क उठे और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
पत्रकार ने दावा किया है कि सुरक्षा गार्ड (Security guard) ने उन्हें पकड़ लिया और डार ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पार्लियामेंट्री रिपोटर्स एसोसिएशन (Parliamentary Reporters Association) ने घटना की निंदा की है और डार से पत्रकार से माफी मांगने की अपील की है। एसोसिशन का कहना है कि अगर डार ने माफी नहीं मांगी, तो वे बजट सत्र का बहिष्कार और प्रदर्शन करेंगे।