Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तत्काल रिहा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। बता दें कि, बीते दिनों इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल
बता दें कि, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जमकर बवाल हुआ। इमरान के समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की। सेना के बड़े अफसरों से लेकर मौजूदा सरकार के मंत्रियों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। खबर आई थी कि इमरान के समर्थकों ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला बोला था।
सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
बता दें कि, इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा गई घटनाएं हुईं। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पेशावर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां रेडियो पाकिस्तान की इमारत में आग लगा दी गई है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पंजाब प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। इस पर पीएम शहबाज ने कहा कि इमरान ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। इमरान और पीटीआई समर्थकों ने तोड़फोड़ की, आगजनी की। इमरान के समर्थकों ने देशवासियों को खतरे में डाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई भी शख्स कानून अपने हाथ में लेता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।