Pakistan : पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच अंडरवर्ल्ड डॉन के मारे जाने की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान में लाहौर के अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बालाज टीपू जो कि माल परिवहन नेटवर्क का मालिक है, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसे 18 फरवरी को एक शादी समारोह में अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। बालाज के सशस्त्र सहयोगियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप हमलावर की तत्काल मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने बालाज और दो अन्य मेहमानों पर गोलीबारी की। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से शोक, रोष और गहन जांच शुरू हो गई है।
पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक अमीर बलाज के पिता आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकानवाला साल 2010 में अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर एक घातक हमले का शिकार हो गए थे। गोलीबारी के दौरान लगी चोटों के कारण आरिफ अमीर की भी मौत हुई थी।